नई दिल्लीः Agneepath योजना को लेकर जारी युवाओं के विरोध प्रदर्शन की आग पूरे देश में फैल चुकी है.बिहार से उठी विरोध की चिंगारी से करीब 11 राज्यों में भीषण और हिंसक प्रदर्शन को हवा दे दी है. बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और राजस्थान के बाद अब तेलंगाना में भी Agneepath योजना को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है. कई राज्यों में सड़को पर उतरे युवाओं ने तोड़-फोड़ और ट्रेन को फूंक दिया है. जिससे हालात चिंताजनक है.
बच्चों से भरी बस को बनाया निशाना
इस विरोध प्रदर्शन को चलते देशभर में करीब 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. वहीं तेलंगाना व बिहार में हुए हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत भी हो गई. बिहार के दरभंगा में तो एक स्कूली बस जो प्रदर्शन के चलते बीच सड़क में फस गयी थी. उस पर युवाओं ने तोड़फोड़ कर दी. बच्चों से भरे इस बस सभी बच्चें दहशत में थे जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
थल और वायुसेना का Agneepath योजना पर बड़ा एलान
वहीं इस बीच थल सेना व वायु सेना की ओर से बड़ा बयान जारी किया गया है. थल सेना प्रमुख ने कहा है कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए दो दिन में अधिसूचना जारी होगी तो वायु सेना में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा, Agneepath योजना के तहत अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग दिसंबर, 2022 से शुरू होगी. दो दिन में भर्ती प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी. इस दौरान थल सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि सरकार ने 2022 के लिए आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है। इससे उन युवाओं को लाभ होगा, जो दो साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे.
वहीं वायु सेना के एअर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल भर्ती के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है. भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी.