मुबंईः बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर Karan Johar 25 मई को 50 साल के हो गए. जिसके सेलिब्रेशन के लिए करण ने अपने घर एक ग्रेंड पार्टी रखी है. जिसमें न सिर्फ पूरा बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े और नामचीन हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. Karan Johar के इस बर्थ-डे बैश नें मेहमानों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि अगर नाम लिखों तो शायद घंटो लग जाए. शायद कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी में बॉलीवुड के इतने सारे कलाकार एक साथ नजर आए हो. चाहे वो इंडस्ट्री की दिग्गज हो या फिर उभरते सितारें Karan के इस बर्थ-डे पार्टी में शायद ही इंडस्ट्री से जुड़ा कोई ऐसा सितारा हो इस शाम का हिस्सा न हो.
Karan Johar की बर्थ-डे पार्टी की देखें तस्वीरेें…..
ये भी पढ़े…