तालिबान को लेकर दिए गए बयान पर सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क (Shafiqur Rahman) ने पलटी मार दी है। उन्होंने अब एक नया बयान जारी कर कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सपा सांसद के खिलाफ देश द्रोह का केस दर्ज हुआ है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने तालिबानी (Taliban) आतंकियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों के साथ की थी। जिसके बाद बर्क के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था।
क्या था मामला?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्र रहमान (Shafiqur Rahman) बर्क विवादित बयानों के कारण हमेशा विवादों के घेरे में रहते हैं। ऐसा ही एक विवादित बयान उन्होंने सोमवार को दिया था। जिसमें उन्होंनें तालिबानी आतंकियों की तुलना भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के साथ की थी। जिसके बाद संभल कोतवाली में शफीकुर्र रहमान व दो अन्य के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था।
बयान से पलटे Shafiqur Rahman
केस दर्ज होने के बाद सपा सांसद अपने बयान से पलट गए हैं। अब उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि “तालिबान के मामले में मोदी सरकार की अभी तक कोई भी पालिसी सामने नहीं आई है। तालिबान (Taliban) के मामले में मोदी सरकार की जो भी पालिसी होगी हम उसके साथ हैं। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ये बिल्कुल ग़लत है। मैंने कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता। उस मुल्क़ से या तालिबान से मेरा क्या संबंध, मैं न तालिबान के साथ हूं, न मैं उसकी सराहना करता हूं”।
नाम बदलने पर भड़के बर्क
सपा सांसद शफीकुर्र रहमान शहरों के नाम बदलने पर भड़के हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जिलों के नाम बदलने से हिंदुस्तान नहीं बदल जाएगा, हिंदुस्तान हिंदुस्तान ही रहेगा, बीजेपी की यह तुष्टिकरण की पालिसी बीजेपी को ले डूबेगी। सपा सांसद ने बीजेपी (BJP) सरकार द्वारा किसानों के हित में आज से प्रदेश की सभी विधान सभा क्षेत्र में किसान चौपाल लगाए जाने के एलान को चुनावी स्टंट बताया है।