स्टोरी हाइलाइट्स
कांग्रेस के चकराता विधायक प्रीतम सिंह की सीएम धामी से मुलाकात
निकाले जा रहें है ये मायने
नई दिल्लीः रविवार की देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के कद्दावर नेता और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के बीच हुई मुलाकात से ठीक पहले कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता और उपनेता प्रति पक्ष के नामों का एलान किया था. जिसके बाद से इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहें है.
ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर, शादी की थीम समेत ये सीक्रेट भी हुआ रीविल
सीएम धामी से कांग्रेस नेता की मुलाकात
सीएम धामी और प्रीतम सिंह की मुलाकात को लेकर सियासी बाजार सरगर्मी काफी बढ़ गई है. कांग्रेस आला कमान एक माह से फैसले को लेने में टालमटोल कर रहा था, अब जब कांग्रेस ने फैसला लिया तो प्रीतम सिंह का खेमा यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, करण माहरा को तवज्जो देने से ही भड़क उठा. कई लोगों के इस्तीफों ने प्रीतम खेेमे की नाराजगी पर मुहर भी लगा दी.