नई दिल्लीः जापान के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe पर हुए हमले ने देश-दुनिया को चौंका दिया है. लगभग हर देश इस हमले की निंदा कर रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट भी सामने आया है. उन्होंने Shinzo Abe के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, मेरे प्यारे दोस्त शिंजो आबे पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं. हम सब की प्रार्थना उनके, उनके परिवार व जापान के लोगों के साथ हैं.
हमले को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता- फुमियो किशिदा
हमले के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, मैं इस हमले की निंदा करता हूं. इस हमले को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा, हम वह सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं. डॉक्टर उन्हें बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
घटना की कर रहे निगरानीः व्हाइट हाउस
शिंजो आबे पर हमले के बाद व्हाइट हाउस का भी बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस ने कहा, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले की हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हम उनके परिवार व जापान के लोगों के साथ हैं.शिंजो आबे पर हमले के बाद व्हाइट हाउस का भी बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस ने कहा, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले की हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हम उनके परिवार व जापान के लोगों के साथ हैं.
ये भी पढ़े…