Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशशाह के बाद NSA अजित डोभाल से मिले कैप्टन Amarinder Singh, सिद्धू...

शाह के बाद NSA अजित डोभाल से मिले कैप्टन Amarinder Singh, सिद्धू के पाक कनेक्शन पर हुई बात?

स्टोरी हाईलाइट्स
शाह के बाद डोभाल से मिले कैप्टन
BJP में शामिल होने की अटकलें तेज
पीएम मोदी से मिल सकते हैं कैप्टन!

पंजाब कांग्रेस में जारी बवाल के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  (Amarinder Singh) राजधानी दिल्ली आ गए हैं। बुधवार को कैप्टन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) से भी मुलाकात की। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर पाक कनेक्शन की बात कही है।

अमित शाह से मिले Amarinder Singh

पंजाब कांग्रेस में बीते कई हफ्तों से आपसी कलह जारी है। इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। कैप्टन की शाह से हुई मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैप्टन जल्द BJP में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंद सिंह ने ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा कि “कि उन्होंने मुलाकात में कृषि कानूनों का मसला उठाया और किसानों के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने की अपील की, साथ ही एमएसपी की गारंटी की मांग की”

शाह के बाद कैप्टन की NSA से मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल से मुलाकात की है। कैप्टन की डोभाल से मुलाकात बहुत ही अहम मानी जा रही है। क्योंकि, अभी हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि, ‘नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब में बड़े पद पर होना ठीक नहीं है, क्योंकि उनकी इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से दोस्ती है’

पीएम से मिल सकते हैं कैप्टन!

कांग्रेस में आपसी कलह के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह आर पार के मूड में नजर आ रहे हैं। वह राजधानी दिल्ली में लगातार बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। अमित शाह और डोभाल से मुलाकात के बाद ख़बर है कि कैप्टन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- Kapil Sibal का छलका दर्द, बोले- करीबी नेता छोड़कर जा रहे हैं, CWC की बैठक बुलाई जाए

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उनका अपमान किया गया है। भविष्य के लिए उनके पास विकल्प खुले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कैप्टन BJP ज्वाइन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments