नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा खेल होना वाला है ऐसा दावा भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने किया है. उन्होंने बुधवार को कोलकाता में एक बड़ा बयान देकर बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि आज के वक्त में तृणमूल कांग्रेस के करीब 38 विधायकों के हमारे साथ अच्छे रिश्ते हैं. इनमें से करीब 21 तो हमारे सीधे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि यह तो अभी म्यूजिक लॉन्च है, फिल्म की धमाकेदार रिलीज तो अभी बाकी है.
2021 में टीएमसी ने जबरदस्ती जीता चुनाव
भाजपा विधायकों की बैठक के बाद मिथुन ने आरोप लगाया कि 2021 में हुए विधानसभा चुनाव को जबरदस्ती जीता गया था। टीएमसी पर चुनावों में धांधली और गुंडागर्दी के बल पर चुनाव जीतती आई है. उन्होंने सवाल किया कि अगर पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी और ममता बनर्जी को इतना ही पसंद करती है, तो मतदाताओं को डराया-धमकाया क्यों जाता है?
निष्पक्ष चुनाव कराएं तो बीजेपी जीतेगी
उन्होंने कहा कि चुनाव में टीएमसी के कितने लोग चुनकर आए? आपको बड़ी सफलता मिली, लेकिन मेरा एक सवाल है कि इतने लोग अगर आपसे प्यार करते हैं और आप लोगों के प्यार के कारण चुनाव जीतकर आए हैं, तो फिर आप लोग डरते क्यों हैं? उन्होंने कहा कि प्यार का बम तो परमाणु बम से भी ज्यादा बड़ा है. आप लोगों को क्यों डराते हैं कि चुनावों में अगर पीएम मोदी या भाजपा को वोट दिया तो गला काट देंगे, हाथ काट देंगे. राज्य में अगर बिन किसी के डर के और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं तो टीएमसी और ममता दीदी की सरकार चली जाएगी. इसके बाद क्या होगा? आपको भी पता है. बंगाल में भाजपा सत्ता में आ जाएगी.
ये भी पढ़े…
रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, सेना के लिए 28,732 करोड़ के हथियारों की खरीद को मंजूरी
सोनिया गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, सूत्रों के दावा जवाब से संतुष्ट नहीं है एजेंसी