Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडबारिश के बाद चित्रकूट में उफान पर मंदाकिनी नदी, बाढ़ के बाद...

बारिश के बाद चित्रकूट में उफान पर मंदाकिनी नदी, बाढ़ के बाद हालात चिंताजनक

स्टोरी हाईलाइट्स
चित्रकूट में उफान पर मंदाकिनी नदी
शहर की गलियों में घुसा पानी
बाढ़ के बाद जिला प्रशासन सतर्क

बारिश के बाद चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर आ चुकी है।  जिसकी वजह से यहां पर बाढ़ (Flood) आ चुकी है।  बाढ़ के हालात को देखते हुए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करना शुरू कर दिया है।  इस दौरान सदर SDM पूजा यादव ने जिला मुख्यालय से रामघाट तक बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया।  उनके साथ चित्रकूट के तहसीलदार संजय अग्रहरी भी मौजूद थे।

Flood का पानी घरों, दुकानों में घुसा

मंदाकिनी नदी में आई भीषण बाढ़ के चलते रामघाट की सभी दुकानें चपेट में आ गई हैं।  जिससे दुकानदारों का काफी सामान पानी में डूब गया है और उसे दुकानदारों का नुकसान हुआ है । जबकि रामघाट में शिव मंदिर के पास ही एक पुरानी दीवार गिरने से पिता-पुत्र भी घायल हो गए हैं।  बाढ़ की इस स्थिति को देखतेहुए शिव मंदिर के पुजारियों ने भी शिव भक्तों को घरों में ही रहकर शिवजी की पूजा करने की अपील की है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों से हटाने के निर्देश

हालात की भयावहता को देखते हुए SDM पूजा यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से हटाने के निर्देश दिए हैं।  इसके लिए उन्होंने सीतापुर चौकी पुलिस की तैनाती की है।  साथ ही पुलिस को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बाढ़ पीड़ितों को रैन बसेरों और धर्मशालाओं में रहने, खाने-पीने की व्यवस्था की जाए।

दूसरी सोमवारी को लोगों ने की घर में पूजा

आज सावन की दूसरी सोमवारी है।  आमतौर पर मंदाकिनी नदी के रामघाट में महाराजाधिराज मतगजेंद्रनाथ शिव मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ती है।  लेकिन बाढ़ को देखते हुए शिव मंदिर के पुजारी की अपील को मानते हुए लोगों ने घरों से ही शिवजी की पूजा की।

अभी भी बढ़ रहा जलस्तर

चित्रकूट में अभी भी मूसलाधार बारिश हो रही है।  जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि जिले में जलस्तर अभी और बढ़ेगा।  साथ ही इस बारिश की वजह से मंदाकिनी नदी में और अधिक बाढ़ आने की संभावना है।  लोगों ने जिला प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजाम को नाकाफी बताया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments