Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमदेशदिल्ली की बेटी को कब मिलेगा इंसाफ, पीड़ित परिवार से मिले राहुल-केजरीवाल

दिल्ली की बेटी को कब मिलेगा इंसाफ, पीड़ित परिवार से मिले राहुल-केजरीवाल

स्टोरी हाईलाइट्स
9 साल की बच्ची के लिए इंसाफ की जंग
पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी
पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा- केजरीवाल

दिल्ली में मासूम से रेप (Delhi Murder)के बाद हत्या की घटना के बाद आज राहुल गांधी पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।  राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।  वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिवार के साथ मिले और उन्हें 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद भी पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

Delhi Murder  के बाद शुरु हुई राजनीति

इस घटना (Delhi Murder) के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।  जहां उनके साथ कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता भी गए।  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मृतक के माता-पिता से बातचीत की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर की मुलाकात तस्वीर

राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है।  राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा- ‘’माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।’

सीएम केजरीवाल ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली कैंट जाकर पीड़ित परिवार के साथ मिले।  उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया।  साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील करने का भी आश्वासन दिया।  सीएम केजरीवाल ने इस मामले में सरकार कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए उचित कदम उठाए।

चंद्रशेखर आजाद कर रहे हैं इंसाफ की मांग

इस घटना के बाद से ही भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान ने भी पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की।

मुख्य आरोपी राधे श्याम समेत 4 गिरफ्तार

इस मामले में मुख्य आरोपी राधेश्याम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ POCSO ACT समेत दूसरी कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

ज्वाइंट कमिश्नर जसपाल पीड़ित परिवार से मिले

नई दिल्ली रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर जसपाल सिंह भी मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं।  उन्होंने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष होगी।  इस केस में दो महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।  इस जांच को लेकर स्थानीय लोगों को लोकल थाने की पुलिस पर विश्वास नहीं है। इसलिए ज्वाइंट कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच DIU को सौंप दी है।

क्या है पूरा मामला ?

रविवार की शाम करीब साढ़े पांच 9 साल की एक मासूम बच्ची पुराने नांगल श्मशान घाट पर पानी भरने गई थी।  जिसके बाद बच्ची घर वापस लौटकर नहीं आई।  फिर मासूम की मां ने बच्ची की तलाश करने लगी।   तलाश के दौरान उसकी मां को मालूम हुआ कि उनकी बेटी श्मशान घाट के अंदर मृत पड़ी है।

यह भी पढ़ें- 

उसे बताया गया कि बच्ची जब वाटर कूलर से पानी भर रही थी तब करंट लगने से उसकी मौत हो गई।  फिर दिल्ली पुलिस ने पंडित के कहने पर ही बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।  जब गांव वालों को पता चला कि किसी को बिना बताए दिल्ली पुलिस बच्ची का अंतिम संस्कार कर रही है।  तब सभी इकट्ठा हुए और चिता पर पानी डालकर अधजले शव को बाहर निकाला।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments