स्टोरी हाईलाइट्स
9 साल की बच्ची के लिए इंसाफ की जंग
पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी
पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा- केजरीवाल
दिल्ली में मासूम से रेप (Delhi Murder)के बाद हत्या की घटना के बाद आज राहुल गांधी पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिवार के साथ मिले और उन्हें 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद भी पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
Delhi Murder के बाद शुरु हुई राजनीति
इस घटना (Delhi Murder) के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां उनके साथ कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता भी गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मृतक के माता-पिता से बातचीत की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर की मुलाकात तस्वीर
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा- ‘’माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।’
माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं-
उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है।और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ। pic.twitter.com/ewgzGkWrHd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2021
सीएम केजरीवाल ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली कैंट जाकर पीड़ित परिवार के साथ मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील करने का भी आश्वासन दिया। सीएम केजरीवाल ने इस मामले में सरकार कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए उचित कदम उठाए।
बच्ची के परिवार से मिला, उनका दर्द बांटा-
– परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे
– मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी
– दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील लगायेंगे
केंद्र सरकार दिल्ली में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2021