Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेश104 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल बाहर निकाला गया राहुुल, अपोलो...

104 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल बाहर निकाला गया राहुुल, अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के गहरे बोरवेल में गिरे दिव्यांग Rahul Sahu को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. टनल से राहुल को सुरक्षित निकालने के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया है. Rahul को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उसके जल्द स्वास्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया और कहा, “सभी की प्रार्थनाओं और बचाव दल के अथक, समर्पित प्रयासों से, राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हमारी कामना है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.”

104 घंटे से भी अधिक समय तक चला Rahul का रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय Rahul को करीब 104 घंटे से अधिक चले ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक बचाया गया. जिले के कलेक्टर जांजगीर ने कहा इस घटनाक्रम पर कहा कि ‘यह हमारी और हमारी टीम की जीत है. यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति थी. प्रशासन की ओर से हमें हर तरह की मदद दी गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए थे. हम राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जा रहे हैं.

सेना के 25 अधिकारी थे तैनात

वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सेना के अधिकारी गौतम सूरी ने बताया कि, “यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था। टीम के सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से राहुल को सफलतापूर्वक बचाया. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी सफलता है. सेना के करीब 25 अधिकारियों को यहां तैनात किया गया था”

बंगल से बनाई गई नई सुरंग

आपको बता दें कि दिव्यांग Rahul Sahu के रेस्कयू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और जिला प्रसाशन के करीब 500 अधिकारीयों को तैनात किया गया था. राहुल के बचाने के लिए बोरवेल के बगल में एक नई सुरंग बनाई गई और लगभग 104 घंटे से भी अधिक की समय तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा है. जिस बोरवोल में राहुल गिरा था. उसमें सांप और मेंढ़क होने की भी खबर सामने आ रही थी. जिसके चलते जल्द से जल्द राहुल को सुरंग से बाहर निकालने की चुनौती थी.

ये भी पढ़े….

IND VS SA: भारत ने जीता सीरीज का पहला मैच, 48 रनों से साउथ अफ्रीका को दी मात

10 लाख नौकरीः मोदी सरकार सबसे ज्यादा इन मंत्रालयों में देगी नौकरियां, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया!

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments