Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमसमाचारAfghanistan News: पंजशीर पर हमला करने पहुंचा Taliban, जवाबी हमले में 350...

Afghanistan News: पंजशीर पर हमला करने पहुंचा Taliban, जवाबी हमले में 350 तालिबानी ढ़ेर

स्टोरी हाईलाइट्स
350 तालिबानी आतंकी ढ़ेर
NRF ने अमेरिकी वाहनों को किया जब्त
 लंबे समय़ से संघर्ष कर रहा है पंजशीर

अफगानिस्तान (Afghanistan News) में तालिबान के कब्जे के बाद से तालिबानी नेता सरकार गठन की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।  लेकिन पंजशीर के इलाके पर अब तक तालिबान कब्जा नहीं कर पाया है।  इसी बीच नॉर्दन एलायंस ने दावा किया है कि बीती रात तालिबान के 350 आतंकी मारे गए हैं।  ये सभी तालिबानी पंजशीर (Panjshir Valley) पर कब्जे को लेकर हमला करने पहुंचे थे।  लेकिन पहले से ही घात लगाए बैठे नॉर्दन एलायंस के लड़ाकों ने तालिबानियों को मार गिराया है।

(Afghanistan News) NRF ने अमेरिकी वाहनों को किया जब्त

अफगानिस्तान से अमेरिका (America) के जाते ही तालिबान ने पंजशीर प्रांत पर हमला बोल दिया। जानकारी के मुताबिक बीती रात तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर पर हमला बोला है।  लेकिन तालिबानी आतंकी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए।  नॉर्दन एलायंस के लड़ाकों ने उन्हें मार गिराया।  दावा किया जा रहा है कि इस हमले में तालिबान के 350 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

पंजशीर पर हमले को लेकर नॉर्दर्न एलायंस ने ट्वीट कर दावा किया है कि बीती रात खावक में हमला करने आए तालिबान (Taliban) के करीब 350 लड़ाकों को ढ़ेर कर दिया गया है।  जबकि 40 से अधिक को कब्जे में लिया गया है।  NRF (National Resistance Forces) को इस दौरान कई अमेरिकी हाथियार और वाहन हाथ लगे हैं।

https://twitter.com/NA2NRF/status/1432953553711247362

‘तालिबान ने पुल को उड़ाया’

अफगानिस्तान के स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकजादा ने ट्वीट कर बताया है कि अफगानिस्तान के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबानियों और नॉर्दर्न एलांयस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई है।  ट्वीट में ये भी दावा किया गया है कि तालिबान द्वारा एक पुल को भी उड़ाया गया है। इसके अलावा कई तालिबानियों को बंदी बना लिया गया है।

ये भी पढ़ें- UP Meat Ban: मथुरा में शराब-मांस की बिक्री पर रोक, इन कामों में लगे लोग अब बेचेंगे दूध

लंबे वक्त से संघर्ष कर रहा है पंजशीर

पंजशीर काफी लंबे वक्त से तालिबानियों से संघर्ष कर रहा है।  नॉर्दन एलायंस (Northern Alliance) काफी लंबे समय से तालिबानियों के खिलाफ जंग लड़ रहा है।  बता दें कि शेर-ए-पंजशीर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस द्वारा तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोला गया है।  बीते कुछ दिनों में तालिबान ने कई बार यहां पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन हर बार वो नाकाम हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments