Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडAfghanistan Crisis: अफगानिस्तान से वापस लौटा शाहजहांपुर का लाल, सुनाई दर्द भरी...

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से वापस लौटा शाहजहांपुर का लाल, सुनाई दर्द भरी दास्तां

स्टोरी हाईलाइट्स
अफगानिस्तान से वापस लौटा UP का युवक
थापा ने राजपथ टीवी को धन्यवाद कहा
बहनों ने भाई थापा को बांधी राखी

 

अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis ) में तालिबानी कब्जे के बाद से हालात बेहद भयावह हैं।  हर कोई अपने वतन सुरक्षित लौटना चाहता है।  भारत के भी कई लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगों को वापस सुरक्षित देश लाया गया है।  काबुल में फंसे यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के बहादुर थापा (Bahadur Thapa) भी सुरक्षित देश लौटे।  थापा दो साल पूर्व अफगानिस्तान के काबुल में नौकरी करने गए थे।  थापा के वापस लौटने से परिवार में खुशी का माहौल है।

Afghanistan Crisis में 30 किलोमीटर चलना पड़ा था पैदल

अफगानिस्तान से भारत वापस लौटे शाहजहाँपुर के बहादुर थापा (Bahadur Thapa)  ने बताया कि उन्हें अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis Live) में 30 किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा था। बावजूद इसके भी मायूसी हाथ लगी और जो कुछ भी था वह सब तालिबानियों ने उनसे छीन लिया था।  शाहजहांपुर के सदर थाना क्षेत्र के मोहल्ला चिनौर में थापा का घर है।  थापा की घर वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है।  थापा ढ़ाई साल पहले काबुल में नौकरी करने गए थे।  थापा की बहनों ने आज अपने की भाई की कलाई पर राखी बांधी।

यह भी पढ़ें- Indian trade: अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे का भारत पर असर, ये सामान हुए महंगे

थापा ने राजपथ टीवी, सीएम योगी, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

बहादुर थापा सोमवार को इंडियन एयरफोर्स के विमान से सुरक्षित स्वेदश लौटे।  थापा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और यूपी के सीएम को धन्यवाद कहा है।  साथ ही थापा ने राजपथ टीवी का धन्यवाद देते हुए कहा कि “आपके द्वारा चलाई गईं खबरों ने हमारे देश के प्रधानमंत्री तक आवाज पहुंचाई।  जिसपर उन्होंने तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए इण्डियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की मदद ली।  अब सभी लोग सकुशल भारत वापस लौट आए हैं”।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments