Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमसमाचारजर्मनी में पिज्जा बेच रहे अफगानिस्तान के मंत्री, वीडियो आया सामने

जर्मनी में पिज्जा बेच रहे अफगानिस्तान के मंत्री, वीडियो आया सामने

स्टोरी हाईलाइट्स
पिज्जा बेच रहे अफगानिस्तान के मंत्री
इस्तीफा देकर पिछले साल आए थे जर्मनी
उनके कार्यकाल में सेल फोन नेटवर्क को मिला था बढ़ावा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में जब से तालिबान का कब्जा हुआ है तब से वहां के हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। हर कोई देश छोड़कर भाग रहा है। जिनमें आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी देश छोड़कर जा रहे हैं।  वहीं अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह सआदत (Syed Ahmad Shah Sadat) जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी कर रहे हैं।  वह जर्मनी के लीपजिंग शहर में कंपनी की यूनिफॉर्म में पिज्जा बेचते नजर आए हैं।  उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Syed Ahmad Shah Sadat ने दिया था इस्तीफा

सैयद अहमद शाह सआदत पिछले साल अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी आए थे।  वह अफगानिस्तान (Afghan Minister) सरकार में आईटी मंत्री थे।  IT मंत्री रहते हुए उन्होंने अफगानिस्तान  में सेल फोन नेटवर्क को खूब बढ़ावा दिया था। उनके कार्यकाल में आईटी क्षेत्र में खूब विकास देखने को मिला था।

पिज्जा डिलेवरी करना शर्म नहीं: Syed Ahmad Shah Sadat

पूर्व आईटी मंत्री का कहना है कि पिज्जा बेचना कोई शर्म की बात नहीं है।  उन्होंने न्यूज़ एजेंसी अलजजीरा को बताया कि “उन्होंने पिछले साल ही सूचना मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।  उनके और राष्ट्रपति गनी के बीच कई मसलों पर मतभेद थे।  इस्तीफा देकर कुछ समय वे देश में ही रहे, लेकिन फिर जर्मनी चले आए। शुरुआत में सब अच्छे से चलता रहा, लेकिन पैसे की कमी होने के बाद उन्होंने पिज्जा ( pizza) डिलेवरी बॉय बनना तय किया”।  सहादत हसन का कहना है कि डिलेवरी का काम करने में कोई शर्म की बात नहीं है।

यह भी पढ़ें- Indian trade: अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे का भारत पर असर, ये सामान हुए महंगे

वहीं जर्मन मीडिया की मानें तो सादात जर्मनी के लीफरांदो नेटवर्क के लिए काम कर रहे हैं।  इस कारण वे घर घर साइकिल से पिज्जा डिलीवरी कर रहे हैं।  गौरतलब है कि अफगानिस्तान में इन दिनों तालिबान का राज कायम हो चुका है।  जिसकी वजह से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) भी देश छोड़कर भाग गए हैं।  वहीं आम जनता भी अफगानिस्तान से पलायन कर दूसरे देशों की ओर भाग रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments