पीएम मोदी के बयान पर तालिबानी नेता शहाबुद्दीन दिलाबर की सुलगी
स्टोरी हाईलाइट्स
PM के बयान पर तालिबान की प्रतिक्रिया
तालिबानी नेता शहाबुद्दीन दिलावर ने दी प्रतिक्रया
तालिबान ने पाकिस्तान को दोस्त बताया
अफगानिस्तान (Afghan- Crisis) में तालिबानियों का आतंक जारी है। इसी बीच तालिबानी नेता शहाबुद्दीन दिलावर (Shahabuddin Dilbar) ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है। पीएम मोदी के ‘आतंक की सत्ता स्थाई नहीं रहती’ वाले बयान पर तालिबानी भड़क गया है। तालिबान ने पीएम मोदी के इस बयान को चुनौती के रूप में लेने का दावा किया है। तालिबान के नेता शहाबुद्दीन दिलावर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘भारत जल्द देखेगा कि तालिबान देश को ठीक तरीके से चला सकता है।
Afghan- Crisis पर PM ने क्या कहा था ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमनाथ मंदिर के एक कार्यक्रम में कहा था कि, ‘भगवान सोमनाथ का मंदिर आज भारत ही नहीं, पूरे विश्व के लिए एक विश्वास है। जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं। जो आतंक के बलबूते सामर्थ्य खड़ा करने वाली सोच है। वह किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले ही हावी हो जाए। लेकिन उसका अस्तित्व कभी अस्थाई नहीं होता। वह ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकतीं।’ हालांकि पीएम मोदी ने तालिबान का नाम नहीं लिया था। लेकिन उनके इस बयान को अफगानिस्तान की परिस्थितियों से जोड़कर देखा गया।
‘पाक रेडियो’ पर तालिबान ने किया दावा
पीएम मोदी की प्रतिक्रिया का जवाब तालिबान ने एक इंटरव्यू में दिया है। जानकारी के मुताबिक ‘रेडियो पाकिस्तान’ को दिए एक इंटरव्यू में तालिबानी नेता शहाबुद्दीन दिलावर ने कहा कि भारत को जल्द ही हमारी देश चलाने की क्षमता का पता चल जाएगा। इसके अलावा उन्होंने भारत को अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल न देने की चेतावनी भी दी है।
दिलावर ने पाकिस्तान को दोस्ताना देश बताते हुए 30 लाख से अधिक अफगानियों को शरण देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ने कहा कि तालिबान हर देश के साथ शांतिपूर्ण और साझा सम्मान का रिश्ता चाहता है।