स्टोरी हाईलाइट्स
‘AAP’ MLA को राखी सावंत की लताड़
कहा- ‘चड्ढा का चड्ढा उतार दूंगी’
सावंत के बयान पर सिद्धू का रिएक्ट
बॉलीवुड जगत की जानी मानी अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। ऐसी ही चर्चा एक बार फिर है। इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक (AAP Vs Sidhu) को लताड़ लगाई है। राखी सावंत ने आप विधायक राघव चड्ढा को इनका चड्ढा उतार देने की नसीहत दे डाली है। दरअसल, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का ‘राखी सावंत’ बताया था।
‘चड्ढा का चड्ढा उतार दूंगी’- AAP Vs Sidhu
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को नसीहत देते हुए दिख रही हैं। दरअसल, शुक्रवार को आप विधायक राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का ‘राखी सावंत’ बता दिया था। इस बयान के बाद राखी सावंत ने राघव चड्ढा पर पलटवार करते हुए तीखा जबाव दिया है। राखी ने वीडियो जारी करते हुए साफ कहा कि ‘राघव चड्ढा मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तुम्हारा चड्डा उतार दूंगी’।
https://twitter.com/TheHinduYoddha/status/1438930480422817796
चड्ढा ने राखी सावंत का नाम क्यों जोड़ा?
सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत बताने के पीछे असल वजह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का ही एक बयान बताया जा रहा है। दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक बयान का जबाव देते हुए सिद्धू ने कहा था कि, ‘जहां एमएसपी का ऐलान होता है वहां भी किसानों का शोषण और फसलों के दाम घटते हैं। अरविंद केजरीवाल जी आपने प्राइवेट मंडी का केंद्रीय काला कानून नोटिफाई कर दिया। क्या इसे डी-नोटिफाई कर दिया गया है या बहाना अभी तक चल रहा है? इस का जबाव देते हुए राघव चड्ढा ने सिद्धू को पंजाब की राजनीति का ‘राखी सावंत’ बताया था।
ये भी पढ़ें- PM Birthday: कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर, जानें PM मोदी से जुड़े अनसुने किस्से
राखी सावंत के बयान पर सिद्धू का रिएक्ट
राखी सावंत की तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने रिएक्ट किया है। सिदधू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इंसान वानरों से विकसित हुआ है और आपको देखकर मुझे विश्वास है कि आप अब भी वानर से विकसित हो रहे हैं। आपने अभी भी अपनी सरकार की तरफ से कृषि कानूनों को नोटिफाई करने के बारे में मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया है’।
Exploitation of farmers and decreasing prices even on crops where MSP is announced – @ArvindKejriwal Ji you notified the Private Mandi’s central black law ! Has it been de-notified or the masquerading is still going on ? @AamAadmiParty @AAPPunjab pic.twitter.com/Pyq7dF6NH7
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 17, 2021