Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडसपा में शामिल हुए स्वामी समेत आठ बागी BJP विधायक, बोले ये...

सपा में शामिल हुए स्वामी समेत आठ बागी BJP विधायक, बोले ये भाजपा के खात्मे का शंखनाद

स्टोरी हाइलाइट्स

सपा में शामिल हुए बागी बीजेपी नेता

बोले ये BJP के खात्मे का शंखनाद

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद से ही सूबे में सियासत तेज हो गई. बीते दिनों एक के बाद एक कई BJPविधायक और मंत्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति जैसे कई बड़े नाम शामिल थे. BJP छोड़ने के बाद से ये बात सामने आने लगी थी कि ये सभी नेता समाजवादी पार्टी का हाथ थामेंगे. जिस पर आज मुहर भी लग गई है.

Congress ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, पार्टी बदलने वालों पर कही बड़ी बात

अखिलेश यादव ने किया स्वागत BJP के बागी विधायको का स्वागत

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में बीजेपी के ये सभी बागी विधायक आधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे. सबको सम्मान-सबको स्थान!

आज BJP के खात्मे का शंखनाद बज गया है

वही सपा में शामिल होने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, आज भाजपा के खात्मे का शंखनाद बज गया है. भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उनकी आंखों में धूल झोंकी है और जनता का शोषण किया है. अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से मुक्त कराना है.

BJP ने दलितों का किया शोषण

भाजपा पर निशाना साधने में धर्म सिंह सैनी भी पीछे नहीं रहें है उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, पिछले 5 सालों में पिछड़ों, दलितों का राजनीतिक, आर्थिक, रोजगार और आरक्षण के क्षेत्र में पूरी तरह से शोषण हुआ. इसे देखते हुए हम पिछड़े, ​दलित वर्ग के लोग मकर संक्रांति के समय समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.

सहयोगी दलों के साथ के अखिलेश

इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दलों के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि, सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात…

Image

ये भी पढ़े…

UN: मजबूत स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था, लेकिन ये दो बड़े खतरे कभी दे सकते है झटका

ISRO से पहले इन अहम मिशन का हिस्सा रहें S. Somnath, दुनियाभर में हुई थी चर्चा, जानिए

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments