स्टोरी हाइलाइट्स
ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर
सब्यसाची मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया शादी का जोड़ा
ऩई दिल्लीः बी-टाउन में एक और जोड़ी शादी के बंधन में बधने जा रही है. जिसका हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. ranbir Alia. इन दिनों इन दोंनो सुपरस्टार की शादी की सुर्खियों हर तरफ छाई है. शादी से जुड़ी सीक्रेट भी अब धीरे-धीरे रीविल हो रही है. हालांकि अभी तक ranbir Alia दोनों की तरफ से शादी को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आयी है. लेकिन आलिया के पिता महेश भट्ट शादी की खबर पर मुहर लगा चुके हैं. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि दोनों की शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और जिसके लिए 200 बाउंसर की ड्यूटी लगाई जाएगी.
ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर
सुरक्षा को लेकर ये जानकारी आलिया के सतौले भाई राहुल भट्ट ने दी. राहुल ने कहा कि यूसुफ भाई आलिया और रणबीर की शादी की सुरक्षा का जिम्मा उठाएंगे. उनके पास मुंबई की सबसे बढ़िया सुरक्षा एजेंसी 9/11 है. इस एजेंसी से 200 बाउंसर को बुलाया जाएगा. वहीं, मेरी टीम से भी 10 लड़कों को भेजा जाएगा.