Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमHOT BOXranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर, शादी की थीम समेत...

ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर, शादी की थीम समेत ये सीक्रेट भी हुआ रीविल

स्टोरी हाइलाइट्स

ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर

सब्यसाची मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया शादी का जोड़ा

ऩई दिल्लीः बी-टाउन में एक और जोड़ी शादी के बंधन में बधने जा रही है. जिसका हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. ranbir Alia. इन दिनों इन दोंनो सुपरस्टार की शादी की सुर्खियों हर तरफ छाई है. शादी से जुड़ी सीक्रेट भी अब धीरे-धीरे रीविल हो रही है. हालांकि अभी तक ranbir Alia दोनों की तरफ से शादी को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आयी है. लेकिन आलिया के पिता महेश भट्ट शादी की खबर पर मुहर लगा चुके हैं. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि दोनों की शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और जिसके लिए 200 बाउंसर की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर

सुरक्षा को लेकर ये जानकारी आलिया के सतौले भाई राहुल भट्ट ने दी. राहुल ने कहा कि यूसुफ भाई आलिया और रणबीर की शादी की सुरक्षा का जिम्मा उठाएंगे. उनके पास मुंबई की सबसे बढ़िया सुरक्षा एजेंसी 9/11 है. इस एजेंसी से 200 बाउंसर को बुलाया जाएगा. वहीं, मेरी टीम से भी 10 लड़कों को भेजा जाएगा.

Alia के शादी का जोड़ा

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया के शादी का जोड़ा सब्यसाची मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा डिजाइन ने किया है. सब्यसाची ने आलिया का लहंगा डिजाइन किया है, जबकि मनीष मल्होत्रा ने चुनरी तैयार की है. आलिया की शादी की थीम पेस्टल रंग की होने वाली है, इसलिए उनकी शादी का जोड़ा भी पेस्टल कलर का ही होगा. रणबीर का परिवार तो शादी से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहा है, लेकिन आलिया के परिवार की तरफ से शादी की तारीख की घोषणा कर दी गई है. वहीं इस हाइप्रोफाईल जोड़ी के शादी के बाद रिशेप्शन के लिए मुबंई के मशहूर ताज होटल को बुक किया गया है.

ये भी पढ़े…

राहुल गांधी पर मायावती ने किया पलटवार राहुल गांधी का दावा गलत, ये है असली सच

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा एलान, इनके नेतृत्व में बीजेपी में उतरेगी मैदान में

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments