Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमजुर्मअफसर बनकर आए चोरों ने 500 टन का पुल चुराया, सिंचाई विभाग...

अफसर बनकर आए चोरों ने 500 टन का पुल चुराया, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से कटवाया पुल और भर ले गए गाड़ी में

स्टोरी हाइलाइट्स

अफसर बनकर आए चोरों ने 500 टन का पुल चुराया

सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से ही कटवाया पुल 

पटनाः आपने ऐसी कहानियां अक्सर फिल्मों में देखी होगी. जहां चोर अधिकारी बनकर आते है चोरी करते है. औऱ किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती. ऐसा ही एक अजीबोंगरीब मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आया है. जहां नकली अधिकारी बनकर आए चोरों ने तीन दिन में 60 फीट लंबे और 500 टन वजनी लोहे का पुल गाड़ी भर ले गए. इसमें सबसे मजेदार बात ये रही कि चोरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से ही पुल कटवाया औऱ पूरा कारनामा दिनदहाड़े हुआ लेकिन किसी को शक तक नहीं हुआ.

चोरों ने ऐसे दिया चोरी को अंजाम

नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर में आरा कैनाल नहर पर 1972 के आसपास लोहे का पुल बनाया गया था. इसी पुल को तीन दिन में चोरों ने चालाकी से कटवाया और फिर इसका लोहा ट्रकों में भरकर नौ दो ग्यारह हो गए. इस पुल को कटवाने में बुलडोजर, गैस कटर का भी इस्तेमाल किया गया. ग्रामीण से लेकर स्थानीय कर्मचारी तक सभी चोरों के झांसे में आ गए. चोर सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर गांव पहुंचे और विभागीय आदेश बताकर पुल को कटवाना शुरू कर दिया. और लगभग 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा लोहे का पुलिस चोरी हो गया. मामला सामने आने के बाद विभाग ने खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया.

इसलिए किसी को नही हुआ चोरों पर शक

दरअसल, लोहे का ये पुल जर्जर हो चुका था, इसलिए विभाग की ओर से इसके समानांतर कंक्रीट का एक पुल बना दिया गया था. इसके बाद से ग्रामीण कई बाद लोहे का पुल हटवाने का आवेदन दे चुके थे. और चोरों ने इसी आवेदन का सहारा लिया और ग्रामीणों को इस भरोसे में लिया कि, वे उनके आवेदन के बाद विभागीय आदेश पर पुल हटाने आए हैं.

ये भी पढ़े..

18+ को लगेगी बूस्टर डोज, तीसरी खुराक के लिए पंजीकरण समेत ये होंगे नियम

गुजरात में मिला XE स्ट्रेन का पहला मामला, अधिकारियों में मचा हड़कप

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments