Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यबिहार एवं झारखंडपटना में इंजीनियर के घर छापेमारी में मिले 60 लाख कैश, गिनने...

पटना में इंजीनियर के घर छापेमारी में मिले 60 लाख कैश, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

स्टोरी हाईलाइट्स
इंजीनियर के घर छापेमारी
60 लाख रुपये कैश बरामद
कैश काउंटिंग के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

पटनाः पटना में इंजीनियर के घर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी (Engineer Raid) की है। छापेमारी के दौरान इंजीनियर रविंद्र कुमार के घर से 60 लाख रुपये कैश बरामद हुए।  कैश ज्यादा मिलने के कारण विजिलेंस की टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ गई।  इंजीनियर रविंद्र कुमार हाजीपुर में पथ निर्माण विभाग में कार्यपालक के तौर पर कार्यरत थे।  कुछ ही दिन पहले ही इनका ट्रांसफर पुल निर्माण निगम में हुआ है।

Engineer Raid है जारी

विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को बिहार सरकार के धनकुबेर इंजीनियर (Engineer Raid) के घर पर छापेमारी की है।  छापामारी की कार्रवाई अभी भी जारी है। विजलेंस टीम ने इंजीनियर रविंद्र कुमार के पुनाईचक स्थित आवास पर सुबह 9 बजे छापेमारी की। रविंद्र कुमार उस वक्त अपने घर पर मौजूद नहीं थे।

रिटायर्ड इंजीनियर के घर से मिली थी 4 करोड़ की संपत्ति

रविंद्र कुमार के घर से 60 लाख कैश बरामद होने की वजह निगरानी टीम को काउंटिंग मशीन मंगानी पड़ी।  इससे पहले फरवरी में विजिलेंस विभाग ने सिवान के रिटायर्ड इंजीनियर धनंजय मणि तिवारी के घर छापेमारी की थी।  इस दौरान रिटायर्ड इंजीनियर धनंजय मणि तिवारी के घर से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद की गई थी। जिसके बाद इंजीनियर और उनकी पत्नी संजना तिवारी के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने 19 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया था।

निगरानी विभाग पहले भी कर चुका है कार्रवाई

इंजीनियर रविंद्र कुमार और रिटायर्ड इंजीनियर धनंजय त्रिपाठी ही नहीं, निगरानी विभाग ने बिहार के धनकुबेरों के यहां पहले भी तलाशियां ली हैं।  जिसमें करोड़ों की संपत्ति निगरानी विभाग ने बरामद किए जा चुके हैं।  निगरानी विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।  ताकि बिहार में कालेधन वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments