Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडUP में 21 IAS का तबादला, कानपुर की डीएम तबादले पर हुई...

UP में 21 IAS का तबादला, कानपुर की डीएम तबादले पर हुई भावुक, जानिए वजह

लखनऊः सूबे के 21 IAS अधिकारियों का सरकार ने तबादला कर दिया है. जिसमें कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ,गोरखपुर के डीएम विजय किरण आनंद का नाम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक नेहा शर्मा को निदेशक, स्थानीय निकाय का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को उद्योग विभाग भेजा गया है. खबरों के अनुसार अपने तबादले से आइएएस नेहा शर्मा भावुक हो गई. नेहा शर्मा से जब इस बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है की उनसे कोई कमी रह गई. शासन ने जो नई जिम्मेदारी दी है उस को भरपूर तरह से निभाएंगे.

Nupur Sharma की बढ़ी मुसीबत, अब मुबंई पुलिस ने भेजा समन, तो नुपुर के साथ आया विहिप

कानपुर हिंसा के चलते IAS नेहा शर्मा पर गिरी गाज

गौरलतब है कि बीते दिनों में कानपुर में हिंसा हुई थी. जिसमें 40 संदिग्धों की तस्वीर जारी कर हर सड़क हर चौराहे पर लगाई गयी है. इनमें 2 को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस ने मंगलवार तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि इसी हिंसा के कारण IAS के तबादले के लिस्ट में नेहा शर्मा का नाम भी शामिल है.

21 IAS का हुआ तबादला

1. कृष्णा करुणेश- जिलाधिकारी गोरखपुर

2. विजय किरण आनंद- प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा, कुंभ मेला प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार

3. अनामिका सिंह सचिव महिला कल्याण

4. सूर्यपाल गंगवार- जिला अधिकारी लखनऊ

5. अभिषेक प्रकाश- सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास

6. विशाख- जिलाधिकारी कानपुर

7. भवानी सिंह- एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम

8. अनुपम शुक्ला- विशेष सचिव ऊर्जा

9. सीलम साईं- सीडीओ जौनपुर

10. सेल्वा कुमारी जे- आयुक्त बरेली

11. सौम्या अग्रवाल- जिलाअधिकारी, बलिया

12. इंद्र विक्रम सिंह- जिलाधिकारी, अलीगढ़

13. प्रियंका निरंजन- जिलाअधिकारी, बस्ती

14. चांदनी सिंह- जिलाधिकारी, जालौन

15. अवनीश कुमार राय- जिलाधिकारी, इटावा

16. श्रुति सिंह- सचिव, चिकित्सा

17. रवि रंजन- जिलाअधिकारी, फिरोजाबाद

18. नेहा शर्मा- निदेशक, स्थानीय निकाय

19. शकुंतला गौतम- श्रम आयुक्त, कानपुर

20. आर रमेश कुमार- प्रमुख सचिव, रेशम

21. राकेश कुमार सिंह द्वितीय- उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार

ये भी पढ़े…

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर ईडी का छापा, 2.82 करोड़ कैश समेत 1.8 किलो सोना बरामद

Salman Khan को मिली धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ में पूछताछ, गैंगस्टर ने क्या कहा जानिए

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments