स्टोरी हाईलाइट्स
150 पैसेंजर मिले Covid पॉजिटिव
अमृतसर एअरपोर्ट पर मचा हड़कंप
पैसेंजरों को 7 दिन तक क्वारेंटाइन अनिवार्य
नई दिल्लीः देश में कोरोना की से हालात बिगड़ते ही जा रहें है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती रफ्तार के बीच राज्य और केंद्र सरकार लगातर नए-नए प्रतिबंध लागू कर रही है. लेकिन इसी बीच शुक्रवार को इटली से अमृतसर एअरपोर्ट पहुचें एक फ्लाइट में 150 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद सभी को शहर के अस्पतालों में बने आइसोलेशन वार्ड में भेजे जा रहा है.
इटली के 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर एअरपोर्ट पहुंचने पर COVID -19 टेस्ट किया गया. इससे पहले गुरुवार को इटली के मिलान से चार्टर फ्लाइट से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे 125 लोग Covid संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से ही यहां हड़कंप मचा हुआ है. प्रोटोकॉल के अनुसार इन सभी संक्रमितो के अस्पतालों में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन किया जा रहा है.
Passengers at #AmritsarAirport travelling from Countries at risk queuing up at designated counters and undergoing COVID tests on arrival as per mandatory #GOI guidelines@MoCA_GoI @AAI_Official @aaiRedNR pic.twitter.com/UJNkJ6MvIA
— Amritsar Airport (@aaiasrairport) January 7, 2022
covid का नया दिशा निर्देश जारी किया
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इटली को covid के “जोखिम वाले देश के रूप में चिंहित किया गया है. जिसके बाद शुक्रवार को इटली से भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की covid जांच की गई.
ये देश covid के खतरे वाली सूची में शामिल
वहीं इस बीच शुक्रवार को शुक्रवार को केंद्र सरकार 11 जनवरी से अगले आदेश तक विदेश से आने वाले सभी पैसेंजरों के लिए 7 दिन तक होम क्वारेंटाइन अनिवार्य करने का आदेश दिया है. जिसके बाद 8वें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना भी अनिवार्य है. साथ ही कोविड के जोखिम वाले देशों की सूची को भी अपडेट किया है. भारत सरकार ने कांगो, इथियोपिया, केन्या, नाइजीरिया, ट्यूनीशिया, जाम्बिया और कजाकिस्तान को शामिल करने के लिए ‘जोखिम में’ देशों की अपनी सूची शामिल किया है.
ये भी पढ़े….
Covid 19: इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना, अगर डब्ल्यूएचओ प्रमुख की ये शर्त मान ले दुनिया