नई दिल्लीः Amarnath Yatra: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से बाढ़ आ गई. तेज बहाव के साथ पानी अपने साथ बड़े संख्या में टेंट बहा ले गया. जानकारी के अनुसार इस घठना में 15 लोगों की मौत की खबर सामने आई है वहीं अब तक 40 लोगों को लापता होने की बात कही जा रही है. इस बीच बचाव कार्य जारी है. घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
एनडीआरएफ महानिदेशक ने कहा
एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि दस लोगों के शव बरामद किए गए हैं. कुछ लोगों को बचाया गया है. प्रशासन के अनुसार चालीस टेंट बहे हैं. इसी आधार पर लापता लोगों की संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि Amarnath गुफा के ठीक सामने लगे टेंट से लोगों को फौरन पहाड़ की ढलान तक सुरक्षित पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने से पवित्र Amarnath गुफा के ऊपर बाईं ओर से अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया. उस दौरान बारिश के बीच हजारों यात्री गुफा के ठीक सामने अपने टेंट में थे.

दो लंगर और 25 यात्री टेंट बहे
घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा
प्रशासन का निर्देश सुरक्षित जगह पर रुकें लोग
देखें वीडियों
गृहमंत्री ने उपराज्यपाल से की बात
ये भी पढ़े…
Mohammed Zubair को मिली पांच दिन की सशर्त जमानत, यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
हरियाणा में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, लाठीचार्ज में एक किसान की मौत और कई घायल