Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यGujarat के मोरबी में नमक फैक्टरी की दीवार ढहने से 12 की...

Gujarat के मोरबी में नमक फैक्टरी की दीवार ढहने से 12 की मौत, 30 श्रमिकाें के दबे होने की आशंका

नई दिल्लीः Gujarat के मोरबी के हालवड़ औद्योगिक क्षेत्र में आज एक नमक फैक्टरी की दीवार ढहने से 12 लोगों की मौत हो गई. घटना Gujarat के सागर सॉल्ट फैक्टरी में हुई. जहां हादसे की वजह कंपनी की दीवार पुरानी व जर्जर होना बताया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. Gujarat के श्रम व रोजगार मंत्री तथा स्थानीय विधायक ब्रजेश मेरजा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हताहतों के परिवारों के साथ है. उन्होंने कहा कि कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हुई है.

मंदिर मस्जिद विवादों के बीच डीएम इनायत खान ने कायम की मिशाल, हर तरफ हो रही चर्चा, जानिए मामला

Gujarat हादसे में 30 श्रमिकों के दबे होने की आशंका

दीवार से सटाकर नमक की बोरिया जमाते वक्त यह हादसा हुआ. इसी दौरान दीवार भरभराकर गिर गई. कई मजदूरों की नमक की बोरियों के नीचे दबने से मौत हुई. 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई है. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी और कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. घटनास्थल पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पीएम राहत कोष से दो-दो लाख की सहायता

पीएम ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना है. दुख की इस घड़ी में वह शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उधर, Gujarat में हुए इस हादसे पर पीएमओ की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख की सहायता दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने की 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने सीएम राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. पटेल ने मोरबी के कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े…

Cannes में भारतीयों का जलवा, केंद्रीय मंत्री समेत नजर आए ये दिग्गज, ज्यूरी के तौर दीपिका का दिखा अलग अंदाज

Bharti Singh पर FIR, सिख समुदाय पर मजाक बनाना पड़ा मंहगा, जाने पूरा मामला

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments