नई दिल्लीः मंगलवार को उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने 100 दिन पूरे किए. योगी सराकर अपने 2.0 कार्यकाल के 100 के कामकाज को अपने उपलब्धि के तौर गिना रही है वहीं यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मंगलवार को प्रेस कॉन्प्रेंस कर सपा अध्यक्ष ने कहा की बीजेपी कांग्रेस की राह पर चल रही है. जब कांग्रेस दिल्ली में थी, तब वो विपक्ष के पीछ ED लगाती थी अब बीजेपी अपने विपक्ष के पीछे ED लगा रही है.
100 दिन की भाजपा सरकार
उप्र हुआ गोरखधंधे से बरबाद pic.twitter.com/KCGMh2VpoI— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 4, 2022
अखिलेश यादव ने योगी पर साधा निशाना
सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस जब दिल्ली में थी तब वह अपने विपक्ष के पीछे ED, CBI लगाती थी और उसी रास्ते पर भाजपा है. महाराष्ट्र में उन्होंने (भाजपा ने) स्वीकार कर लिया कि वहां ED सरकार है. ED सरकार मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी है. भाजपा इन संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.
सरकार जहां 100 दिन की उपलब्धि बता रही है उनको 5 साल 100 दिन की उपलब्धि बतानी चाहिए. इनकी उपलब्धि की पोल तब खुली जब उनके उपमुख्यमंत्री लखनऊ वापस आए और उनसे बिना पूछे तबादला कर दिया. भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है. सरकार में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो पीछे से चला रही है.
ये भी पढ़े…